नमस्ते दोस्तों ,जहां तक कि आपको सब लोगों को यह पता ही होगा कि 1 अप्रैल 2020 से सभी बैंकों का विलय हो गया है इससे लोगों के मन में काफी उलझन बढ़ गई है तो मैं आपको कह देता हूं कि इस बारे में ज्यादा ना सोचे और परेशानी कि इसमें कोई बात नहीं है अगर आप हम बैंक दूसरे बैंक से विलय हो चुका है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको वह पूरी जानकारी दूंगा जिसकी आपको जरूरत है जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि 1 अप्रैल 2020 से सभी बैंक मिलकर 4 सरकारी बड़े बैंक बन चुके हैं इससे लोगों के मन में और ज्यादा दिक्कत बढ़ गई है वे जाने से पहले ही परेशान होने लगे हैं कि उनकी नौकरियां चली जाएगी उनका खाता चला जाएगा उन्हें नए एप्लीकेशन भरने पड़ेंगे उन्हें नया खाता मिलेगा लाइन बढ़ जाएगी दिखते आएगी तो आप यह सब की चिंता ना करें क्योंकि सरकार जब भी कोई कार्य करती है तो जनता की भलाई के लिए ही करती है और आपको यह जानकारी प्राप्त करने के बाद या पूरी तरह से आपको यह पता चल जाएगा कि सरकार आपके लिए ही काम कर रही है तो घबराएं नहीं और पूरी जानकारी प्राप्त करें. जहां तक बैंक का विलय का सवाल है वहां पर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि उनका अकाउंट नंबर चेंज होगा, उनका डेबिट कार्ड नंबर चेंज होगा, अकाउंट नंबर चेंज करवाने के लिए उन्हें न जाने कितने दिनों तक बैंकों का चक्कर काटना पड़ेगा यह सब सारे सवाल आपके मन में जरूर आ रहे होंगे तो मैं आपको यह बता देता हूं कि मेरे द्वारा आपको यह सब सारी चीजें बताएं जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं.

तो चली सबसे पहले शुरू करते हैं कि कौन से बैंक मिलकर कौन से बैंक के बन रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं :-
Image download by Google 
1.  सबसे पहले हम पंजाब नेशनल बैंक के बारे में बात करेंगे अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक के में है तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक और दूसरे बैंकों में विलय नहीं हुआ है बल्कि पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया यह दोनों बैंक के इस बैंक में विलय हुए हैं अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तो आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत है ही नहीं है क्योंकि और दूसरे बैंक के इसमें मिले हुए हैं ना कि यह पहन के दूसरे बैंकों में जाकर विलय हुआ है अगर वही आपका खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपका खाता मर्ज होकर पंजाब नेशन बैंक में हो जाएगा.


Image download by Google 
2. यूनियन बैंक में विलय होने वाले बैंक के के नाम हैं आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक अगर आपका अकाउंट आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक में है तो यह बैंक विलय होकर यूनियन बैंक बन चुके हैं


Image download by Google 
3. केनरा बैंक में विलय होने वाले बैंक का नाम है सिंडिकेट बैंक अगर आपका अकाउंट से डिकेंट बैंक में है तो अब या बैंक के विलय होकर केनरा बैंक बन चुका है.


Image download by Google 
4. इंडियन बैंक में विलय होने वाले बैंक का नाम है इलाहाबाद बैंक अगर आपका अकाउंट इलाहाबाद बैंक में है तो यह अकाउंट अब इंडियन बैंक में हो जाएगा.


तो यहां पर आपको यह पता ही चल गया होगा कि सभी बैंक मिलकर 4 बड़े बैंक के हो चुके हैं. यहां पर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको सभी जानकारी दूंगा की बैंक अगर विलय हो गए हैं तो आपकी परेशानी बढ़ेगी या इसको करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी मैं आपको पूरी समस्या का समाधान करूंगा जो आपके मन में है तो मैं आपसे ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करता हूं. यह मैं आपको बता दूं कि सभी बैंकों का नियम और शर्त एक ही प्रकार का है तो हम बिना देरी किए हुए आपको असर तो नियम बताते हैं जो आपके काफी काम आएगी और आपके मन की समस्याओं को हल कर देगी.

1. सबसे पहले आपके मन में यह सवाल हो रहा होगा कि जो बैंक के दूसरे बैंकों में मिले हुए हैं क्या वह बंद हो जाएंगे?

:- नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि यहां पर सिर्फ बैंकों का विलय किया गया है ना कि उन्हें बंद किया जाएगा तो आप भी यह चिंता बिलकुल छोड़ दें कि आपका अकाउंट अगर दूसरे बैंकों में है जो कि विलय हो चुके हैं तो ओए बैंक बंद हो जाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है वह बैंक बंद नहीं होगा हां लेकिन उसका नाम सिर्फ दूसरे बैंक से जुड़ जाएगा.


2. क्या यह सभी ब्रांच बंद किए जाएंगे?

:- इसका उत्तर भी है जी नहीं यह सभी ब्रांच बंद नहीं किए जाएंगे क्योंकि यह सिर्फ दूसरे बैंकों में मिले हुए हैं अगर ब्रांच बंद भी किए जाएंगे तो उसका सूचना आपको बंद होने से पूर्व दी जाएगी तो आप घबराएं नहीं और ज्यादा अपने आप को परेशान ना करें.


3. अगर आपका अकाउंट तीनों बैंक में है तो क्या होगा?

:- अगर आपका अकाउंट तीनों बैंक में है तो यह किया जाएगा कि आपका अकाउंट वह बैंक में हो जाएगा जो बैंक में विलय किया गया है तो इस तरह सिर्फ आपका एक ही अकाउंट रहेगा.


4. क्या KYC के लिए प्रूफ फिर से देना होगा?

:- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपको KYC के लिए फिर से प्रूफ देना होगा यह बैंक प्रूफ है आपके बैंक के अकाउंट से ले लेगी जिस बैंक में आपका प्रूफ दिया गया होगा.


5. अकाउंट नंबर,IFSC CODE, अकाउंट के जानकारी बदल दी जाएगी?

:- ऐसा बिल्कुल नहीं होगा अगर ऐसा होने वाला रहेगा तो आपको पहले ही सूचित किया जाएगा जिससे कि आप पहले से ही तैयार रह सके.


6. चेक बुक और पासबुक का क्या होगा?

:- चेक बुक और पासबुक के लिए बैंक आपको पहले से सूचित करेगी जिससे कि आप उनकी सूचनाओं को गौर करके आप कार्य करेंगे.


7. क्या Internet बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग बंद किए जाएंगे?

:- ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा आपका मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग चलता रहेगा अगर इसको बंद किया जाएगा तो आपको पहले ही से बैंक द्वारा सूचित की जाएगी.

8. बैंक के डेबिट कार्ड का क्या होगा जिसमें आपका खाता है?

:- बैंक के डेबिट कार्ड का कुछ नहीं होगा वह उसी प्रकार काम करेगी जिस प्रकार आप उसे प्रयोग में हमेशा लाते हैं हां लेकिन वह उस दिन समाप्त हो जाएगी जिस दिन उस डेबिट कार्ड की अंतिम तारीख होगी वह तारीख के बाद आपको उस बैंक का डेबिट कार्ड लेना होगा जिस बैंक में आपका खाता विलय हो चुका है तो ऐसा कहना उचित है कि अगर आपका बैंक के दूसरे बैंक में विलय हुआ है तो आपका डेबिट कार्ड उस दिन तक काम करेगा जिस दिन तक उसकी आखिरी तारीख है और उस तारीख के बाद आप का डेबिट कार्ड उस बैंक में मिलेगा जिस बैंक में आपका खाता विलय हो चुका है.

9. क्रीटेड कार्ड का क्या होगा?

:- इसका भी वही अंतिम दिन होगा जो इस की आखिरी तारीख होगी अगर आपका बैंक का क्रेडिट कार्ड का समय बचा हुआ है तो वह वही कार्ड पर चलेगा लेकिन जिस दिन उसकी तारीख समाप्त हो जाएगी तो उस दिन आपको नया क्रेडिट कार्ड बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक में आपका खाता विलय हो चुका है और आपको क्रेडिट कार्ड उसी बैंक का मिलेगा जिस बैंक में आपका खाता विलय हुआ है.


10. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पॉइंट  का क्या होगा?

:- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स का कुछ होगा तो आपको बैंक के द्वारा सीक्रेट रूप से बताया जाएगा इसका सूचना आपको बैंक के द्वारा दी जाएगी. अगर आपको सूचना नहीं मिलती है तो आपका खाता जो भी बैंक में विलय होगा वह बैंक में आपका डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का पॉइंट मिल जाएगा.

11. क्या सारे ATM बंद किए जाएंगे?

:- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कोई भी एटीएम बंद नहीं किया जाएगा.

12. अगर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बैंक में अपडेट नहीं है तो क्या होगा?

:- अगर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बैंक में अपडेट नहीं हुआ है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आपका खाता जिस भी बैंक में विलय हो रहा है आप उसे बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करवा सकते हैं.

13. अगर आप बैंक से लोन लिए हैं तो क्या होगा?

:- अगर आपने बैंक से लोन लिया है तो वह लोन के लिए आपको उसी खाते से लोन को चुकता करना होगा जिस खाते से अपने लोन लिया है तो बैंक का यह निर्णय हुआ है कि आपका लोन चलता ही रहेगा जब तक कि आप उसे बंद नहीं कर देते हैं जब तक आप उसका लोन पूरा चुकता नहीं करते हैं.

हमारे जानकारी के अनुसार लगभग आपका समस्या का निदान हो गया होगा तो आप ज्यादा घबराए नहीं कि आपका खाता नंबर चेंज हो जाएगा अकाउंट नंबर बंद हो जाएगा ब्रांच बंद हो जाएगा आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार जब भी कोई काम करती है तो वह सोच समझकर ही करती है धन्यवाद.