Bihar corona sahayta app अब जाने हिंदी में :-

जहां तक कि सबको पता होगा कि आज कुछ हालात ऐसे हो गए हैं कि करो ना की वजह से सभी अपने घर से बाहर भी नहीं आ पा रहे हैं और कई लोग ऐसे हैं जो कि बाहर काम करते हैं और घर पर भी नहीं आ पाते हैं वह अपने घर की ओर तो निकल पड़े हैं लेकिन ऐसा करने से ना तो आपको कुछ फायदा होगा बल्कि नुकसान ही सहना पड़ेगा क्योंकि भारत में लोग इतने आबादी वाले देश में आज करो ना एक बहुत ही बड़ी महामारी बन चुकी है ऐसे में बिहार सरकार ने मजदूरों के लिए बहुत ही बड़ी योजना का ऐलान किया है इस योजना के तहत हर मजदूर के बैंक खाते में ₹1000 दिए जाएंगे जिससे कि वह अपना कुछ खाने पीने का समान खरीद सकें या मानना गलत है कि हजार रुपए कम है क्योंकि बिहार सरकार किसी एक मजदूर के बारे में नहीं बल्कि सभी मजदूरों के बारे में सोच रही है अगर वही आप जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे की बाहर से, मेरा बाहर कहने का तात्पर्य है कि लोग जो दिल्ली ,अमित सर ,सूरत इत्यादि से पैदल आ रहे हैं वे मजदूर जिनके बैंक खाते में पैसे को ट्रांसफर किया जाएगा यह पैसा सिर्फ उन्हीं मजदूरों को मिलेगा जो कि बिहार के निवासी रह चुके हैं और उनका खाता बिहार में है ना कि वे मजदूर जो कि बाहर तो रहने के साथ-साथ वे अपना खाता भी बाहर ही रखे हैं अगर उनका खाता बिहार में नहीं होगा तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे बिहार सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है जो कि एक अंधेरे में दीपक की तरह है यह लोगों को काफी हद तक फायदा पहुंचाएगा.



बिहार करो ना सहायता योजना  App कैसे डाउनलोड करें:-


आपको कुछ नियम चरणों को मानना होगा और आप अपने एंड्रॉयड फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे और आप इस पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का फायदा उठा सकते हैं बिना देरी किए शुरू करते हैं.

1. सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना  
    होगा http://aapda.bih.nic.in/

2. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको एक  
     ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको इस ऐप को
     डाउनलोड कर सकते हैं

3. अब आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा

4. इसमें आपकी जानकारी मांगी जाएगी जिसको
     देना अनिवार्य है

5.  आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा  
     जिसकी सहायता से आप इस ऐप में पूरी तरह
     रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे


योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास क्या क्या दस्तावेज जरूरी होना चाहिए :-


1. आप बिहार के निवासी होने चाहिए

2. आपके पास आधार नंबर होना चाहिए

3. बैंक खाता होना चाहिए जो कि बिहार में ही हूं ना
     कि बाहर

4. जो इस योजना का लाभ उठाएंगे उसका एक
    सेल्फी खींच कर दी जाएगी जो कि आपके
    आधार से मिलाए जाएगी

5. आपको यह पता होना चाहिए कि एक आधार
    नंबर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा
    जिसका अन्य खातों में भी आधार का नंबर 1
    रहेगा वह सिर्फ एक बार ही योजना का लाभ
    उठा पाएंगे ना कि आपके पास दो खाते हैं और
   दोनों में एक ही आधार से आप रजिस्ट्रेशन करते
   हैं तो आपको सिर्फ एक ही में इसका लाभ
   मिलेगा एक में नहीं

6. आपके सभी दस्तावेजों को ठीक से परखने के बाद आपके खाते में पैसे को ट्रांसफर किया जाएगा ना कि आप तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं और आपको पैसे मिल जाएंगे आपको पैसे मिलने में 2 दिन भी लग सकते हैं.