Free fire game किस प्रकार का गेम है ?

फ्री फायर गेम एक ऑनलाइन गेम है जोकि आप इंटरनेट की सहायता से अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हैं यह गेम आज बहुत बड़ी उपाधि हासिल कर ली है . लोग इसे काफी भारी मात्रा में पसंद कर रहे हैं. लोग खाली बैठे समयो में इसे खेलना पसंद कर रहे हैं और जो लोग बिल्कुल नहीं हैं वे लोग यह चाहते हैं कि वह यह गेम को खेलना सीख जाएं. आज पूरे विश्व में सभी लोगों को कोई ना कोई गेम खेलने का शौक है लेकिन वह किसी प्रकार से अपने काम में व्यस्त हो कर नहीं खेल पाते हैं और कुछ खाली समय में जब भी किसी की इनको खेलना चाहते हैं तो वह या भी नहीं जान पाते हैं कि यह किस प्रकार खेला जाता है ? अगर लोग खाली बैठे रहते हैं और उनके पास समय की पाबंदी नहीं होती है तो वहीं खाली समय में अपने मन को कहीं स्थिर रखने के लिए गेम खेलना पसंद करते हैं और फ्री फायर भी एक प्रकार का इसी तरह गेम है जो कि आप किसी भी समय जब आप खाली बैठे हो तो आप अपनी इच्छा अनुसार इसे खेल सकते हैं आप अपने दोस्तों के साथ भी इस गेम को खेल सकते हैं इस गेम में कुछ इस तरह के फीचर्स दिए गए हैं कि आप अपने दोस्तों के साथ खेलने के साथ-साथ आप उनसे बातें कर भी सकते हैं जिससे कि आपको उनकी कमी महसूस ना होगी आपको लगेगा कि वह भी आपके साथ हैं आपके साथ में ही बैठकर खेल रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए हम आपको पूरा बताते हैं कि फ्री फायर गेम को किस प्रकार खेला जाता है ? इसे किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं? आप इस गेम में किस प्रकार से अपनी आईडी को लॉग इन कर सकते हैं? आप किस तरह से फेसबुक किया अपने जीमेल अकाउंट से इसमें  लॉगिन कर सकते हैं? तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और हमारा यह विश्वास है कि आप हमारे द्वारा जानकारी प्राप्त करके आप इस गेम के बारे में जानना ही नहीं बिल्कुल आप इस गेम को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल भी पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं :-



Free fire game को अपने एंड्राइड मोबाइल में किस प्रकार से डाउनलोड करें ?

Free fire game को डाउनलोड करने का बहुत ही सरल उपाय है लेकिन हां मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह सिर्फ उन एंड्राइड मोबाइल लोगों के लिए है जो कि यह गेम उनके मोबाइल में सपोर्ट करें ना कि मुझे उन महिलाओं के लिए है जो कि यह गेम को सपोर्ट भी नहीं कर सकते हैं तो आप इस बात पर थोड़ा गौर करें और चलिए चलिए शुरू करते हैं बिना देरी की कि आप किन-किन चरणों को मानकर आप इस गेम  को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको कुछ हमारे निम्न चरणों को मानना होगा जो आपके लिए आवश्यक है तो चलिए शुरू करते हैं :-

1. आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के मैं न्यू में आए और वहां से इंटरनेट की सहायता से प्ले स्टोर को ओपन करें !

2. प्ले स्टोर में आने के बाद आप सर्च बारे में जाकर आप यह सर्च करें.
Free fire game download 
Free fire game 
Free fire 
Greena free fire online game 

3. आपको यह सच करने के बाद यह आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर होगा और आपको इस गेम के बारे में बताया जाएगा और उसके बगल में एक डाउनलोड बटन का ऑप्शन आएगा अगर आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड बटन का ऑप्शन नहीं आता है और इंस्टॉल का ऑप्शन आता है तो आप इस बटन पर दवा कर इस गेम को अपने एंड्राइड फोन में इंस्टॉल कर ले यह लगभग आपको 500 एमबी या उससे कुछ अधिक में डाउनलोड होगा .

Free fire game को किस प्रकार से खेला जाता है या खेलना चाहिए ?

जैसा कि मैंने आप सभी को पहले ही बता दिया कि फ्री फायर गेम एक ऑनलाइन गेम है जो कि इंटरनेट की सहायता से खेला जाता है तो आपको इस गेम को खेलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डाटा को ओपन करना है फिर आप इस गेम में आए और गेम में सबसे पहले यह आपको कुछ एमबी का अपडेट लेगा और कुछ आपके फोन में अलाव का ऑप्शन मांगेगा जो कि आपको देना है अपने मोबाइल में इस गेम को अलाव देने के बाद यह आपको कुछ ऑप्शन देगा कि आप अपने फेसबुक आईडी से या जीमेल आईडी से या आप बिना आईडी से खेलना चाहते हैं अगर आप बिना आईडी से खेलते हैं तो यह गेम आपके लिए बार-बार नया हो जाएगा अगर आप इज्जत भी इस गेम को डाउनलोड करते हैं लेकिन वहीं अगर आपने इस जीमेल या फेसबुक आईडी से कनेक्ट करेंगे तो यह गेम आपको फिर से वही लेवल पर ले आएगा जिस लेवल पर आप पहले से खेल रहे थे अगर आपने नहीं प्लेयर हैं आपको खेलना बिल्कुल नहीं आता तो पहले आप इस गेम के बारे में यह जान ले कि यह एक एडवेंचर गेम है इसमें एक गेम में 50 लोग प्लेन की सहायता से उतरते हैं वे लोग अपने अपने जगह का चुनाव करके सबसे पहले बंदूक की मशीनें मेडिकल वगैरह लूट करते हैं उसके बाद अगर आपको अगर आपके सामने आपको दुश्मन दिखता है तो आप उसे मार सकते हैं आप को मारने के बाद अगर बीच-बीच में आप को यह पता होना चाहिए कि इसमें धीरे-धीरे जगह छोटी होती जाती है जिसे हम जॉन कहते हैं यह जॉन कुछ समय पर आती रहती है इसमें एक ब्लू जोन भी होता है जिसमें बहुत भारी मात्रा में अच्छी लूट मिलती है और इसमें एक रेड जोन होता है जिसमें बम वगैरह ऊपर से गिरते हैं जिससे कि आप मर भी सकते हैं अगर आप इन सब को पार कर जाते हैं और सभी दुश्मनों को मार देते हैं तो अंत में आपको इस गेम का विनर के तौर पर booyah मिलता है.

Free fire game मैं फेसबुक आईडी का जीमेल आईडी कैसे लॉगिन करें ?

Free fire game मेरी फेसबुक आईडी जीमेल आईडी लॉगिन करना बहुत आसान है क्योंकि जब आप इस गेम को ओपन करते हैं तो सबसे पहले या कहीं तो शुरुआत नहीं आपको इसमें लोगिन करने का ऑप्शन मिलता है जो कि आप इस ऑप्शन की सहायता से आसानी से लोगिन कर सकते हैं बस आपको कुछ नहीं बस आपको इतना करना है कि आप जिस आईडी में लॉगिन करना चाहते हैं फेसबुक किया जीमेल वह आपको जीमेल का अकाउंट और पासवर्ड देना पड़ेगा नहीं तो फिर आपको फेसबुक का अकाउंट और पासवर्ड देना होगा यह देना अनिवार्य होता है अन्यथा आपको इस गेम में लॉगिन नहीं किया जाएगा.




Note :- हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि लोगों को इस कदर जागृत करना है कि वह अपना सही गलत खुद समझ सके.
           




                          "धन्यवाद"