जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि भारत एशिया के बड़े देशों में से एक है और यहां की आबादी भी काफी ज्यादा है भारत की जनता बड़े-बड़े देशों में की जाती है आज हम अपने इस वेबसाइट के जरिए आपको यह जानकारी देने की भारत के सीमा से कितने देश जुड़े हुए हैं हम यह सब आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं बिना देरी किए हुए.

मैं यहां आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हूं कि भारत की सीमा कुल 7 देशों से जुड़ी हुई है जोकि हमारे द्वारा आपको नीचे जानकारी दी जाएगी -

1. चीन

2. पाकिस्तान

3. नेपाल

4. भूटान

5. अफगानिस्तान

6. बांग्लादेश

7. म्यांमार
भारत के कुछ पड़ोसी देश ऐसे हैं जहां पर भारत के नागरिक बहुत ही आसानी से आते जाते रहते हैं और उन पड़ोसी देश के हर नागरिक भारत आसानी से आते जाते रहते हैं लेकिन कुछ देशों के बीच भारत का तनाव कुछ इस प्रकार से है कि यहां के लोग वहां आसानी से जा पाते हैं और ना ही वहां के लोग भारत आसानी से आ जाते हैं हमारा कहने का तात्पर्य है कि भारत और पाकिस्तान जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि यहां के हालात सामान्य नहीं है और भारत तथा चीन के में हालात सामान्य नहीं है यहां के लोगों को दूसरे देश में आने के लिए हमारे यहां से भारत के लोगों को उनके देशों में जाने के लिए वह सब अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना पड़ता है जो कि बनाए गए हैं लेकिन वही भारत और नेपाल जैसे देशों को ऐसी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि यहां के हालात सामान्य हैं यहां एक दूसरे से लोग इस कदर मिल भूल चुके हैं कि उन्हें यह भी एहसास नहीं होता है क्या कल भारत से निकले और तब नेपाल से निकले है नेपाल का अधिकतर बाजार भारत में होता है और भारत की भी कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए नेपाल में आना जाना लगा ही रहता है.

तो अब आइए जानते हैं कि भारत की सीमा किस देश से जाकर मिलती है और उसका नाम क्या है?

1. भारत और पाकिस्तान ( बाघा बॉर्डर, पंजाब)

2. भारत और चीन ( ना थूला दर्रा, सिक्किम)

3. भारत और नेपाल( सुनौली बॉर्डर, उत्तर प्रदेश)

4. भारत और भूटान ( जयगांव, पश्चिम बंगाल)

5. भारत और बांग्लादेश (   डॉकी - तमाबिल,         मेघालय)

6. भारत और म्यांमार ( मोरेह , मणिपुर)

7. भारत और अफगानिस्तान ( भारत  
    अफ़गानिस्तान बॉर्डर , जम्मू कश्मीर)

1. भारत-पाकिस्तान ( बाघा बॉर्डर,
पंजाब)


भारत और पाकिस्तान बॉर्डर की सीमा का नाम है बाघा बॉर्डर इस बॉर्डर का नाम बाघा बॉर्डर इसलिए पड़ा क्योंकि यह बॉर्डर जहां पर है वहां पर एक गांव स्थित है जिसका नाम है बाघा गांव!
गांव बाघा माल परिवहन का कार्य होता है यहां पर एक रेलवे पटरी भी बिछाई गई है जो कि एक छोर से भारत की ओर जाती है और दूसरे छोर से पाकिस्तान की ओर यहां से मार्लों का आयात निर्यात भी होता है बाघा बॉर्डर लगभग पाकिस्तान से 24 किलोमीटर की दूरी पर तथा हिंदुस्तान के यानी कि भारत कि अमृतसर से 32 किलोमीटर की दूरी पर है. बाघा गांव में स्थित बॉर्डर क्रॉसिंग है इसको रेडक्लिफ के भी नाम से जाना जाता है. इसका नाम रेडक्लिफ इसलिए पड़ा क्योंकि यहां से भारत और पाकिस्तान का बंटवारा होता है सन 1947 में यह सीमा विवाद का निपटारा हुआ था.


2. भारत चीन ( नाथूला दर्रा , सिक्किम)
यह  बॉर्डर सिक्किम के पहाड़ियों पर स्थित है.
इन पहाड़ियों से ओके तिब्बत और चीन का सीमा आता है इस बॉर्डर का नाम नाथूला है, यह बॉर्डर लगभग समुंदर तल से 4000 से 4300 की ऊंचाई पर स्थित है यह समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर है और यहां पर किसी भी देश के लिए लड़ाई करना संभव नहीं है.

3. भारत और नेपाल ( सुनौली बॉर्डर, उत्तर प्रदेश)
सुनौली बॉर्डर जो कि भारत के उत्तर प्रदेश रा राज्य के महाराजगंज से लगभग 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. सुनौली बॉर्डर जो कि भारत नेपाल की सीमा से है यह गोरखपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है यह सीमा जो कि भारत और नेपाल को जोड़ती है इस सीमा पर आपको सभी लोगों का रहन सहन चीन और पाकिस्तान के लोगों के मुकाबले सामान्य मिलेगा यहां पर भारत के लोग तथा नेपाल के लोगों को आपस में इस देश से उस देश तक आना जाना लगा रहता है. इस देश से भारत का संबंध काफी अच्छा है और नेपाल का भी संबंध भारत से काफी अच्छा है यही कारण है कि यहां का बाजार दोनों देशों में बहुत आसानी से हो जाता है.

4. भारत और भूटान ( जय गांव, पश्चिम बंगाल )

भारत और भूटान को जोड़ने वाली सीमा का नाम जय गांव है जो कि पश्चिम बंगाल राज्य में है. जय गांव बॉर्डर जोकिं भूटान और भारत को साथ में जोड़ती है या पश्चिम बंगाल के अलीपुर जिले के एक शहर जिसका नाम जयगांव है वहां पर स्थित है. यहां पर के लोगों का संबंध भी काफी अच्छा है भारत के लोग तथा भूटान के लोग आपस में मिलजुल कर ही रहते हैं यहां पर आपको भाईचारा देखने को मिलेगा भारत और भूटान की सीमा लगभग 700 किलोमीटर की है भारत के 4 राज्य इस बॉर्डर से सटे हुए हैं  जिसमें पश्चिम बंगाल मुख्यतः तथा अरुणाचल प्रदेश ,सिक्किम, और असम भी है जो कि इस सीमा से मिला हुआ है.


5. भारत और बांग्लादेश (   डॉकी - तमाबिल, मेघालय)

यह सीमा लगभग भारत के ज्यादा  राज्य की सीमा को छूती है मुख्यता इसने भारत का मेघालय है तथा अन्य राज्यों के नाम निम्नलिखित हैं असम त्रिपुरा मिजोरम पश्चिम बंगाल यह सब भारत के राज्य को छूकर या बॉर्डर जाती है जो कि बांग्लादेश और भारत को इस सीमा पर जोड़ती है भारत और बांग्लादेश के संबंध भी अच्छे हैं लेकिन यहां पर सभी नियमों का पालन किया जाता है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया गया है लोग हरे यहां पर बातें सरकार की माना करते हैं जो उनके हित में होता है.

6. भारत और म्यांमार ( मोरेह , मणिपुर)


भारत और म्यांमार के रिश्ते बहुत अच्छे हैं कहा जाता है कि आप बहुत पुराने वर्ष से इनके रिश्ते काफी अच्छे हैं भारत और म्यांमार का बॉर्डर की सीमा का नाम मोरेह है जो कि भारत के मणिपुर के समीप में स्थित है भारत और मेहमान कसीनो की दूरी लगभग 1643 किलोमीटर है. जो की बहुत बड़ी दूरी होती है यह दूरी कोई सामान्य दूरी  नहीं है.


7. भारत और अफगानिस्तान ( भारत  अफ़गानिस्तान बॉर्डर , जम्मू कश्मीर)

भारत और अफगानिस्तान की सीमा भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है जो कि लगभग जम्मू कश्मीर की बॉर्डर से दूरी 106 किलोमीटर है यह सीमा भारत और अफगानिस्तान को जोड़ती है यह सीमा रेखा काफी छोटी है जो कि अफगानिस्तान और भारत को जोड़ती है.


Note :- हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों को जागरूक करें और उन तक सही जानकारी दें जिससे कि वह अपना निर्णय लेने में सक्षम हो धन्यवाद अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिए कुछ ठेस पहुंचता है तो हम उसके लिए आपसे क्षमा चाहते हैं.

                            धन्यवाद